साथी के पुराने लव अफेयर्स की वजह से
दिक्कतें आती हैं। हम में से ज्यादातर का
एक अतीत है जो हमारे आज के रिश्ते को
प्रभावित करता है। ये एक वो कड़वा सच है
जो हमें स्वीकार तो नहीं होता पर करना
पड़ता है। ऐसे में बड़ा दिल दिखाकर आप
इसे स्वीकार करें और अपने साथी को
अपनी तरफ आकर्षित करें।
इस समस्या से डील कर अपने रिश्ते को बचा
सकते हैं।
सबसे पहले आप इन सब बातों को नजरअंदाज
करना सीखें। अगर वह फिर भी आपके साथी
से लगातार नजदीकी बनाने की कोशिश
कर रहा है या कर रही है तो उसे अपने रिश्ते के
बीच में आने दें। अगर वह बार बार आपके
साथी को जिम या किसी और बहाने से
मिल रहा/रही है तो यह एक मुश्किल वाली
बात हो सकती हैं।
इस बारे में अपने पार्टनर से बातचीत करें और
उसे इसके लिए सीमाएं तय करने को कहें। ऐसा
भी हो सकता है कि आपके साथी और
उसकी एक्स के बीच सामान्य दोस्त जैसे
रिश्ते हों। अपने साथी से बातचीत करके यह
तय करें कि उसका अपने पुराने रिश्ते के साथ
कितना इंटरेक्शन आप स्वीकार कर सकती/
सकतें हैं।
अपने रिश्ते को और मजबूत और अटूट बनाने के
लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने
साथी को यह दर्शाएं कि आप उस पर पूरा
भरोसा करतें हैं। यह बात भी दिमाग में
अच्छी तरह बिठा लें कि अब आपका साथी
पूरी तरह से आप से जुड़ा है और एक्स के साथ
उसका कोई रिश्ता नहीं है।
अपने साथी के लिए हर वो चीज करें जिससे
उसे महसूस हो कि वो आपके लिए खास हैं और
उनकी अहमियत आपकी जिंदगी में सबसे अहम
हैं। खास मौकों पर उनके लिए सरप्राइज
प्लान करें। साथ ही उनका खास ख्याल रखें
ताकि उन्हें यह महसूस हो कि आपसे बेहतर
साथी उनके लिए हो ही नहीं सकता।
बातों से पार पा सकती/सकतें हैं और अपने
रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं।