Tuesday, September 9, 2014

5 तकनीक जिनके प्रयोग से आप किसी से भी कुछ भी करवा सकते है

चाहे बच्चे हो या व्यस्क सीधे दिए गए
आदेश को मानने में हर कोई
आनाकानी करता है, खासकर तब जब आदेश
देने वाले व्यक्ति के पास कोई
वास्तविक या कथित अधिकार नहीं होता.
अगर लोग अनिच्छा से किसी का आदेश
मान भी लेते हैं तो वे उस काम को उतने
बेहतर ढंग से नहीं करते जितना वे कर
सकते थे और आदेश देने वाले के खिलाफ
उनके मन में जो नफरत पनपती है वह अलग.
हालांकि ऐसे कई सरल उपाय हैं
जिनकी मदद से आप किसी से भी अपने
मनचाहे काम करवा सकते हैं, साथ
ही उनसे अपने बेहतर रिश्ते भी बरकरार
रख सकते हैं.

1) जादुई शब्द का इस्तेमाल करें
बचपन में हम सब के मां-बाप यह बताते हैं
कि हम “प्लीज” या “कृपया” शब्द
का इस्तेमाल करें. आप विश्वास मानिए
सचमुच यह शब्द जादुई है.
लोगों द्वारा उस आदेश को मानने
की अधिक प्रवृत्ति होती है जिसमें यह
शब्द जुड़ा होता है. यह शब्द
किसी भी आदेश को अधिक विनम्र
बना देता है. इससे सामने वाले
व्यक्ति पर यह प्रभाव जाता है कि उसे
जिस कार्य के लिए आदेश
दिया जा रहा है उसपर उसका नियंत्रण है.
ऐसे काम को लोग ज्यादा मन लगाकर करते
हैं.

2) “यू आर वेलकम” से अधिक कहें
धन्यवाद के उत्तर में अधिकांश लोग
“आपका स्वागत है” या “यू आर वेलकम”
जैसे शब्द का प्रयोग करते हैं, पर
यदि आपको अपना उत्तर अधिक
प्रभावशाली बनाना है तो आप यह जोड़
सकते हैं कि “मुझे विश्वास है तुम
भी मेरे लिए यह कर सकते हो.” यह कुछ
अतरिक्त शब्द मनोविज्ञान के
पारस्परिकता के सिद्धांत को जन्म
देते हैं. जब किसी व्यक्ति को कुछ
दिया जाता है तो वह मनोवैज्ञानिक रूप
से बदले में कुछ वापस करने के
प्रति संवेदनशील हो जाता है. ऐसे में
उनके द्वारा भविष्य के किसी अनुरोध
को मानने की संभावना अधिक बढ़
जाती है.

3) प्रतिबद्धता का वादा लें
किसी कार्य के लिए मौखिक
प्रतिबद्धता जाहिर करने के बाद
लोगों द्वारा उस काम को पूरा करने
की ज्यादा संभावना रहती है. यह तकनीक
‘कंसीसटेंसी’ या ‘संगति’ के
मनोवैज्ञानिक सिद्धांत पर आधारित
है. किसी काम के लिए वादा करके न
निभाने पर आपमें अपराधबोध
की भावना जन्म लेती है.
प्रतिबद्धता का वादा तब ज्यादा कारगर
सिद्ध होता है जब वह सार्वजनिक रूप से
लिया गया हो. मौखिक वादे से
व्यक्ति में उस काम को पूरा करने
की जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न
होता है.

4) अपनी बातों में अनुमान जताएं
अपने अनुरोध को इस तरह व्यक्त
करो जैसे जिससे अनुरोध
किया जा रहा है वह पहले ही उस काम
को पूरा कर चुका है. इस तरीके से
अनुरोध करने से सामने वाले
व्यक्ति को ऐसा भ्रम होता है कि वह उस
काम के लिए प्रतिबद्धता जाहिर कर
चुका है जबकि उसकी तरफ से वास्तव में
ऐसी कोई प्रतिबद्धता जाहिर
नहीं की गई होती है. ज्यादतर लोग इस
प्रतिबद्धता के भ्रम को अपने दायित्व
के रूप में स्वीकार करते हैं और उनके
द्वारा उस काम को पूरा करने
की संभावना बढ़ जाती है.

5) आश्चर्य की भावना जोड़े
आम तौर पर लोग
दूसरों को अपनी विशेषज्ञता बताने
में रूचि रखतें हैं. अपनी बातों में
आश्चर्य की भावना को जोड़कर
लोगों की इस प्रवृत्ति का आप लाभ
उठा सकते हैं. अगर आपको अपने
किसी काम में किसी की मदद चाहिए
तो बातों बातों में उस व्यक्ति से
अपनी समस्या साझा करे. इस बात
की बेहद कम संभावना है कि उस क्षेत्र
का विशेषज्ञ आपकी मदद के लिए आगे
नहीं आएगा.

Monday, September 8, 2014

सबके सामने किसी महिला को कैसे करें आकर्षित

सबके सामने करें इंप्रेस

लोगों के बीच, कैंटीन में, ऑफिस में, दोस्तों के साथ
पार्टी के दौरान, शादी समारोह में, ट्रेवेलिंग के
समय आदि ऐसे जगह हैं जहां पर अक्सर आपको कोई
लड़की पसंद आ जाती है। लेकिन इतनी भीड़ में आप
अपने दिल की बात न तो बता पाते हैं और न ही उस
महिला को अपनी तरफ आकर्षित कर पाते हैं। जानिए कि सबके सामने
किसी महिला को अपनी तरफ कैसे आकर्षित करें।

मुस्कान का कमाल

यदि आपकी नजरें सबके सामने उनसे मिलती हैं
तो मुस्कुराना न भूलें। अपने चेहरे की हंसी से पहल
कीजिए, यदि आपको मुस्कुराहट के बदले मुस्कान मिले
तो समझिये वो अपकी तरफ आसानी से आकर्षित
हो सकते हैं।

कपड़ें से करें प्रभावित

आप जब तक बोलते नहीं हैं तब तक
आपकी बात आपके कपड़े करते हैं, और
यही बात सब जगह लागू होती है।
यदि आप पब्लिक के बीच में हैं और
किसी को इंप्रेस करना चाहते हैं तो आपका ड्रेसिंग
सेंस अच्छा होना चाहिए। आपके कपड़े
ही आपकी छाप छोड़ते हैं। इसलिए
ऐसी जगहों पर ऐसे कपड़े पहनकर जायें जिससे
वो आपकी तरफ आकर्षित हुए बिना न रह पायें।

तारीफ करना न भूले

महिलाओं को तारीफ बहुत पसंद है, और सबके बीच
कोई महिला आपको तभी पसंद आयेगी जब
वो थोड़ा हटकर हो। ऐसे में उसकी खूबसूरती और
उसके ड्रेसिंग सेंस की तारीफ करना न भूलें।

थोड़ा मस्ती भी

पहले से ही अपने मन में कोई नकारात्मक भाव न
लायें। महिला से हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक करें
और उसका दिल जीतें। आपका सेंस ऑफ ह्यूमर
जितना अच्छा होगा लड़कियां आपके उतने
ही करीब आएंगी। इसलिए हंसी का माहौल
बनाकर वातावरण को भी खुशनुमा बनाइए।
इसका फायदा यह भी होगा कि आपकी जो बातें
उसे पसंद नहीं आयेंगी वो मजाक में उड़ जायेंगी।

थोड़ा उसकी भी सुनें

महिला को इंप्रेस करना है
तो उसकी बातों को भी सुनिये। उसकी बातें सुनकर आप
अंदाजा लगा सकते हैं कि वह आपको पसंद करने लगी है
या नहीं। जिन बातों में आपकी रुचि न हो उसे भी सुनिये।

शरीर के भाव को समझें

यदि लोगों के बीच कोई महिला आपको पसंद आ गई और
आपने बात शुरू की है तो उसके शरीर के
भावों को भी समझें। वह आपकी बात को किस अंदाज में
ले रही है, यह तो उसकी बॉडी लैंग्वज और चेहरे के
भावों से आसानी से समझा जा सकता है। जो उसे
अच्छा न लगे उसके लिए माफी मांग लीजिए।

संकोच न करें

यदि आपको कोई पसंद आ गया है तो संकोच न करें, अपने
शरमीले स्ववभाव को थोड़ी देर के लिए
भूल जायें। सटीक शब्दावली का प्रयोग
करें और मौका मिलते ही दिल की बात
बिना हिचकिचाए रख दें। यदि आप थोड़ा खुलेंगे
तभी तो सामने वाले को भी मौका मिलेगा, ऐसे
में झिझक नहीं होगी।

Sunday, September 7, 2014

What's make married woman cheat

धोखे के कारण
अकसर इंसान प्यार में धोखा खाता और
देता है। लेकिन आजकल शादी के बाद
धोखा देने का एक ट्रेंड सा बन गया है।
पहले शादी के बाद धोखा देने के लिए
हमेशा पति को अपराधी माना जाता था लेकि
समय बदलने के साथ महिलाएं
भी धोखा करने लगी है। महिलाओं
का शादी के बाद धोखा देने का सबसे अहम
कारण असंतुष्टि है। आइए जानें, शादी के
बाद महिलाएं धोखा क्यों देती है।

आपसी वार्तालाप का अभाव
महिलाएं अकसर चाहती हैं कि वो अपने पति से खूब
बातें करें और उनके पति भी अपनी बातें उनसे शेयर
करें लेकिन जब आपसी वार्तालाप या संवाद
की स्थिति खत्म हो जाती है तो रिश्तों में दरार
आने और धोखा देने की संभावना अधिक बढ़
जाती है।

अफेयर होना
शादी से पहले किसी से लव अफेयर होने के कारण
आमतौर पर महिलाएं शादी के बाद
पुरूषों को धोखा देने लगती हैं। पहले प्यार को न
भूल पाने के कारण वह धोखा देने पर मजबूर
हो जाती हैं।

विचार ना मिलना
कई बार पति से विचार ना मिलने या फिर हर समय
के होने वाले झगड़ों से बचने के लिए महिलाएं दूसरे
पुरूषों की आकर्षित होने लगती है। यह
भी शादीशुदा महिलाओं का धोखा देने का बहुत
बड़ा कारण है।

विश्वास की कमी
कुछ महिलाएं शादी के बाद इसलिए भी धोखा देने
लगती है, क्योंकि उनके पति को उन पर विश्वास
नहीं होता। और वह बिना किसी वजह के उनपर
शक करते रहते हैं।

सेक्स में असंतुष्टि
कई बार महिला अपने पुरूष साथी से सेक्स के
दौरान असंतुष्ट रहती है। उनकी यह
असंतुष्टि महिलाओं को धोखा देने और बाहर
की ओर जाने पर विविश करती है और वह जल्द
ही दूसरे पुरूषों के करीब आने लगती है।

नीरसता के कारण
बहुत सी महिलाएं ऐसी है जिनके
पति उनको ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं और एक
ही तरह के रूटीन और घर में रहकर बोर
हो जाती है। और अकेले रहते-रहते वे बाहर
की और आकर्षित होती हैं। नतीजन कई बार
उनके इससे विवाहेत्तर संबंध भी बन जाते हैं।

आत्मसम्मान को बढ़ावा देने की जरूरत
सेक्स आत्मसम्मान बूस्टर है जो महिलाओं
को सेक्सी, अधिक सुंदर और अधिक
प्यारा बनाता है। उनकी तरफ ध्यान न देना और
हमेशा उनसे शिकायत करते रहना उनके
आत्मसम्मान को ठेस पहुंचता है। इसकी कमी के
कारण महिलाएं धोखा देने लगती हैं।

बदला लेने के लिए
कई बार महिलाएं बदला लेने के कारण
भी धोखा देने लगती है। जब पति द्वारा उनके
भरोसे को तोड़ा जाता है। तो महिलाओं को दिल
टूट जाता है और वह उसी तरह से
आपको धोखा और चोट पहुंचना चाहती हैं।

सेक्स में विविधता की कमी
पहले समय में सेक्स के प्रति महिलाएं अपने
भावनाओं को व्यक्त नहीं करती थी। लेकिन
समाज में आ रहे खुलेपन के कारण भी महिलाएं
अपने पुरुष साथी को धोखा देने से नहीं चूकती।
वही स्थिति और वहीं सेटिंग। सेक्स में
दिनचर्या और दोहराव से बचने के लिए महिलाओं
को धोखा देने पर मजबूर हो जाती है।

संभावनाओं के कारण
आजकल विवाहेत्तर संबंध बनने की संभावनाएं
अधिक हैं यानी विवाहेत्तर संबंध आसानी से बन
जाते हैं। इस कारण से भी महिलाएं अपने
पति को धोखा देने लगती हैं, यह सोचकर कि उन्हें
कुछ पता नहीं चलेगा।